अकेला पन महसूस होता है क्यों?

••अकेला पन••

  


आज कल की इस भाग दौड़ भरी दुनिया में सभी अपने अपने काम में बिजी रहते है।

अपने आस पड़ोस या फिर अपने फैमिली के ऊपर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते क्योंकि हमारे पास टाइम नही रहता ।

टाइम और अकेला पन फील करना दोनो एक दूसरे से कही न कही जुड़े हुए है । किसी को समय दो तो अकेला पन नही लगता और। आप खाली बैठे हो तो कई तरह के विकार हमारे दिमाग में उत्पन्न होते जाते है। जिसमे से ही एक है अकेला पन।

चलिए इसे अच्छे से जानते है, की अकेला पन महसूस होने की मुख्य वजह / कारण क्या है? 

हेलो फ्रेंड्स मैं हुं आपका अपना दोस्त lk matre 



 अकेला पन बाहर से नही आता , ये तो हमारे ही भीतर मौजूद कुछ रसायनिक क्रियाओं के कारण होता है ।    आप सबको मैं बता दु की हमरा शरिर ही एक पूरे ब्रह्मांड की तरह है। तभी तो हमे सुख ,दुख ,दर्द ,अकेला पन, आदि सभी चीजे महसूस होती है ।   इन्ही क्रियाओं के कारण हमे अकेला पन महसूस होता है, 


अकेला पन होने की सबसे सीधा और मेन कारण है।

उम्मीद रखना, एक्सपेक्टेशन रखना,।  

ये आप खुद से , दूसरों से या फिर अपनो से रखते हो और यही चीज उनको हमारे इमोशन से जोड़ती है।  

जब कोई भी काम हमारे सोचने के मुताबिक नही होता।   हमारे एक्सपेक्टेशन के मुताबिक नही होता।  तब हम अंदर से टूट जाते हैं।  की ~यह क्या हो गया मैंने ऐसा तो नहीं सोचा था ।

कभी कभी खुद की लापरवाही के कारण भी ऐसा होता है ।  की ~मेरे से ऐसा कैसे हो गया , और काश मैं इसको ठीक कर पता, ।

जब कोई अपना आपको धोखा दे देता है, जिसके बारे में अपने ऐसा सपने में भी नही सोचा होता की कोई अपना भी ऐसा कर सकता है।  तब उस टाइम आपका उसपर भरोसा टूट जाता है। और बहुत दुख होता ही रोना आता है , गुस्सा भी आता है ।         


हम तब अकेले नहीं होते जब हम सच में अकेले होते है।


कहने का मतलब यह है की आप अकेले तब होते हो जब आपका मन अकेला होता है ,  

मान लो आपको अकेला रहना अच्छा लगता है और कई लोग अकेले ही रहते है, पर  सोचने वाली बात यह है की ,वह व्यक्ति अकेला शरीर से तो होता है लेकिन दिमाग से नही।                  आप एक खुली जगह किसी सुंदर पहाड़ के ऊपर अकेले  बैठे हो,  और आप कई तरह की बाते सोच रहे हो मस्ती कर रहे हो उस पल को enjoy कर रहे हो अकेले , 

 उस समय आप अकेले हो कर भी अकेले नहीं होते , क्योंकि आपके मन में कई तरह के लोग है खुशी है, अच्छे विचार है,। और किसी से कोई उम्मीद नहीं है । 


आप असलियत में अकेले तब होते हो   जब आपका मन अकेला होता है।  और ये मन अकेला तब होता है जब वो किसी से उम्मीद लगता है।  और वो उम्मीद सही साबित नहीं होता ।

जरा आप ही सोचिए। आप अकेले कॉन सी परिस्थिति में होते हो। और क्या अकेले होने से दुख होता है या फिर अच्छा लगता है ।     

याद रखना उम्मीद और भरोसा यही एक कारण है जिसके वजह से व्यक्ति अकेला महसूस करता है।


अकेले पन के लक्षण




अकेले पन से छुटकारा कैसे पाए ।

अपना काम खुद करो और सोच समझ कर सही से करो।

भरोसा किसी से कम ही रखी तो ज्यादा अच्छा है ।

अपने आप पर इतना भरोसा रखो की टूटने ना पाए और अगर टूट भी जाए तो उसे सही भी कर पाओ।

अपने माता पिता की इज्जत करो,क्योंकि  यही है जो हमारे लिए कभी बुरा नही सोचते। 

समय के साथ साथ चलो। कहने का मतलब यह है की समय रहते हर काम को कर लेना चाहिए , ताकि पछताना न पड़े।


धन्यवाद 


आपका दोस्त lk matre। 


उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।  कृपया आप अपना राय मुझे कॉमेंट करके बता सकते है  , और आपको किस टॉपिक में अगला पोस्ट चाहिए  जरूर लिखना।

  

    •••••••••••••Bye bye friends 👋•••••••••••


@lksmit17••••• my instagram id•



Choti si is umr me maine bade umr jitna tajurba pa liya hai . 







Post a Comment

0 Comments