☆BUSY LIFE☆
Busy life यह दो शब्द अलग-अलग रुप हमारे सामने प्रदर्शित होते है।
Busy = व्यस्त
Life=जीवन, जिंदगी । लाइफ मतलब problem, उतार-चढ़ाव, सुख-दुख ।
ये जिंदगी है reality(असलियत) है यहा बिना कठिन परिश्रम (hard-work) के बिना कुछ भी करना मुश्किल है।
हम जिंदगी की भागदौड़ में इतने खो गए,
पता ही चला कि गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गए हैंl
सोचने वाली बात यह है की समय के साथ-साथ जैसे जैसे व्यक्ति अपना विकास कर रहे है वैसे वैसे उनकी जरूरते भी बढ़ रही है। जिसका असर अक्सर उपयोग मे आने वाली वस्तुओं पर पड़ रहा है, ईसके चलते वस्तुओ का दाम भी बढ़ने लगा है (जरूरत के मुताबिक) । आज कल के कई लोग ईतने व्यस्त हो जाते है की अपने आस पास के माहौल पर ध्यान हि नही दे पाते है ।
इस भाग दौड़ भरी दुनिया में लोग बहुत तेज हो गए हैं ।
आजकल सभी के पास कुछ ना कुछ करने को होता है चाहे वह छोटे बच्चे हो या बड़े ।
आजकल अगर ट्रेन भी थोड़ा लेट हो जाए तो
व्यक्ति परेशान हो जाते है।
व्यस्त जीवन मे समय का बड़ा पाबंद लागा रहता है क्योंकि हर काम का समय साथ हो जाना हमारा समय ब मेहनत दोनो बचाता है
आजकल सब यही कहते रहते हैं कि वक्त नहीं मिलता,
मुझे समझ नहीं आता BUSY वक्त हो गया है या आदमी।
अधिकतर आप लोगों ने भी किसी न किसी के मुंह से यह शब्द सुना ही होगा कि भाई मेरे पास अभी टाइम नहीं है । अभी मै व्यस्त हु या उस समय मै बिजी था।
अगर हम किसी से ज्यादा मिलते नही है , ज्यादा बात नही करते तो लोग हमे बीजी समझने लगते है । हमे बीजी कहते है।
सामान्यत तौर पर हम busy (व्यस्त) होते है,☆
मोबाइल मे gf, bf मे, दोस्तो के साथ ,अपने परिवार वालो के साथ, बाते करना हालचाल पुछना । अगर हम किसी को समय नही दे पाते तो वह व्यक्ती हमे कहता है की तुम बीजी हो ।
लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल भी नही लगता कि ये सब बीजी होने की वजह है। जब आप इन सभी के साथ होते हो तो आपको टोकने वाले कोई ना कोई जरूर आयेंगे ।
लेकिन जिस दिन आप अपनी life लाइफ मे सच मे बीजी (व्यस्त) रहोगे उस दिन आपको कोई टोक नही पायेंगे ये होती है बीजी लाइफ ( busy life)
जिन्दगी मे इस तरह busy हो जाओ कि आपका busy होना आपकी और बाकियो कि जिन्दगी बदल दे ।☆
क्योंकि वो busy रहना हि क्या जिसमे आप ना खुद के लिए कुछ कर पा रहे हो और ना हि दुसरो के लिए,
Busy (व्यस्त) रहना उस scientists (वैज्ञानिक) से सिखनी चाहिए जो अपने व्यस्त जीवन (busy life) से अपने साथ- साथ पुरे विश्व कि लाइफ बदल देता है ।
असल मायने मे busy life का मतलब अपने कामो और खुद कि जिम्मेदारीयो के प्रति ईमानदार रहना है।
हिंदु मान्यता के अनुसार बहते हुए पानी पानी को पवित्र व शुद्ध माना जाता है ।
रूके हुए या गढ्ढे मे भरे पानी को नही। उसी प्रकार एक व्यक्ति का अपने काम के प्रती एकाग्रता अपने काम मे मन लगाना व अपने काम मे व्यस्त रहने वाला व्यक्ति हि अपने जीवन मे सफल होते है।
हम जितना बिजी रहेंगे जिस काम में भी ऐसा नहीं कि सिर्फ व्हाट्सएप चलाएं चैटिंग करें यह सब बिजी लाइफ में नहीं आता बिजी लाइफ जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस दे आगे जिंदगी में आगे काम आ सके।
हम खाली फोकट बैठे रहते हैं कुछ काम नहीं होता हमारे पास ऐसे में हमारे मन में ऐसे विचार आते हैं जो हमारे किसी काम के नहीं होते हैं , इससे अच्छा हम किसी काम में बिजी रहेंगे तो उसी पर हमारा फोकर रहेगा और खाली फोकट का विचार हमारे दिमाग में नहीं आएगा। ......................... s.singh
खास तौर पर देखा जाए तो हम किसी एक काम में बिजी हैं तो हमारा माइंड उसी काम में फोकस करेगा इससे हमारा जो काम होगा वह काम भी सक्सेस होगा।
Multitasking ●☆
आजकल के लोग एक साथ बहुत सारे काम करते हैं जिसके वजह से उनके mind में सिर दर्द और तनाव रहता है।
और इन्हीं तनाव व सिर दर्द के कारण लोगों से एक काम भी ठीक से नहीं होता, काम अधुरा हि रह जाता है। और इन्हीं कारणों से व्यक्ति अपने स्ट्रेस को अपने घर में आकर निकालते है, जिससे इनकी रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम होता है।
एक व्यक्ति मशीन के समान होता है, मशीन व्यक्ति नही होता
जैसे● रखे-रखे एक मशीन में जंग लग जाता है, उसी प्रकार आदमी के माइंड दिमाग में भी जंग लग जाता है। जिसे hard work करके दुर किया जा सकता है। ☆

आज कल की दुनिया में कॉन्पिटिशन बहुत बढ़ गई है जिसके चलते कई लोग कंपटीशन के भाग दौड़ में लगे रहते हैं और उनका माइंड एक जगह पर फोकस नहीं रहता जिसके चलते इनके पास खुद के लिए भी समय नहीं रहता है।
बीजी लाइफ का मतलब यह नहीं है कि हम खुद के लिए ही टाइम निकाल नहीं पाए, हर इंसान के पास खुद के लिए समय होना चाहिए, खुद के लिए समय निकालो.☆
बिजी लाइफ सिर्फ दिखाने के लिए नहीं होना चाहिए अगर एक व्यक्ति सचमुच में बिजी है तो वह नहीं उसका काम बोलना चाहिए। अर्थात आप जो काम कर रहे हो वह सफल होना चाहिए।☆
Busy लाइफ के कारण आजकल रिलेशनशिप खराब होने लगती है
इसे ठीक करने के लिए व्यक्ति को थोड़ा समय अपने
और अपने रिलेटिव के लिए भी निकालना चाहिए।☆
व्यक्ति को पछतावा नहीं होना चाहिए कि लाइफ में कुछ नहीं कर पाया सारी जिंदगी ऐसी ही निकल गई,
इसीलिए जब भी मौका मिले खुल कर जीना चाहिए।☆
और क्या बताऊं कोई इतना भी बिजी नहीं होता कि खुद के लिए 5 मिनट भी ना निकाल सके।
@lksmit17.......... instagram I'd
Thank you for reading this post please share and comments.
¤¤✝Lksmit177.blogspot.com✝¤¤


0 Comments