आपके पाटनर में है ये 5 खूबियां तो कभी ना छोड़े उनका साथ।




आजकल के समय में साथ निभाने वाला पार्टनर तलाशना बहुत मुश्किल है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी इंसान को बहुत अच्छा समझ लेते हैं, लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद उनकी आदतों और स्वभावो के बारे में हमें पता लगता है और मन में यह लगता है, कि लाइफ पार्टनर के रूप में वह इंसान सही साबित नहीं होगा।

ऐसे में क्या है ना कि रिश्ते में तनाव आ जाते हैं अगर आप अपने पार्टनर को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको कुछ ऐसी बातें जान लेनी चाहिए जिससे पता चलता है कि आप जिसके साथ रिलेशनशिप में है वह अच्छा साबित होगा या नहीं।

तो चलिए जानते है की आपके पार्टनर में क्या ये 5 खुबिया है । अगर हां तो आप उनका साथ कभी न छोड़े।





1.जो आपको मोटिवेट करे।
आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की भी जरूरत होती है एक अच्छा पार्टनर हमेशा अपने पार्टनर को मोटिवेट करता है उसका ख्याल रखता है वह जो भी काम करता है अगर वह सही है तो उसमें उसका सपोर्ट करता है आप ऐसे ही अपने पार्टनर को प्रेरित करते हैं तो आप एक अच्छे पार्टनर बन सकते हैं।





2.पाटनर की बुराई ना करना।
कभी कभी गुस्से में आ कर अपने पार्टनर का/की किसी अपनो के सामने बुराई करना ये सही नही है , इससे रिश्ते बिगड़ते है, दोनो पार्टनर के बीच तकरार बढ़ने लगता है,। ऐसे में एक दूसरे से दूर होने तक की नौबत आपके सामने आ सकती है। अगर आप अपने पार्टनर की अच्छे आदतों की तारीफ भी नही कर सकते तो आप अपने पार्टनर की बुराई भी न ही करे तो बेहतर है। अगर आप अपने पार्टनर की बुराई नही करते हो और ना ही किसी दूसरे के मु से अपने पार्टनर के लिए बुरी बाते सुनना पसंद करते हो तो आप बहुत अच्छे पार्टनर है।





3.अपने पार्टनर को खुश रखना।
अगर आप अपने पार्टनर को हर तरह से खुश रखते हो ।  हर तरह से मतलब उनका आपके साथ कंफर्टेबल फील करना।
जैसे की 1.आपको अपने पार्टनर की पसंद का पता होना , 2.उनके नापसंद का पता होना ।
3.उनसे प्यार से बात करना।
4.उनके अंदर की कमी को भूल कर अच्छाइयों को अपनाना।
5. अपने पार्टनर को टाइम देना ।    इन सभी चीजों से आपका पार्टनर आपसे खुश होता है। अगर आप ऐसा करते है तो आप अच्छे पार्टनर है।






4.मुसीबत के वक्त मदद करना।
जो लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, वे अच्छे पार्टनर बन सकते हैं । एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से यही चाहता है, कि उसका पार्टनर उसकी मुसीबत के समय मदद करें और अगर आपके अंदर ये बात है, तो आप एक अच्छे पार्टनर बन सकते हैं।






5.पार्टनर पर भरोसा करना।
हर कोई चाहता है कि उसको एक ऐसा पार्टनर मिले जो उस पर आंख बंद करके भरोसा करें और उनके बीच कभी शक की दीवार खड़ी ना हो इसलिए अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा जताते है, तो यह अच्छी पार्टनर की क्वालिटी है निशानी है।

Post a Comment

0 Comments