ईस दुनिया मे सभी को आराम चाहिए ।
हर एक व्यक्ति को आराम चाहिए जो काम करके थक जाते है, जो किसी चिज से परेशान होते है, या जिनको शारिरिक तकलीफ हो आदी।
आराम तो उन्हे भी चाहिए जो बहुत आलसी होते है। क्योकि उनके पास और काम ही क्या होता है आराम करने के अलावा।।
जो आलसी है, वो आलसी तो है ही, लेकिन जो मेहनती है वोभी इसी लिए मेहनती है क्योकि आगे चल कर वो भी आराम कर सके।
नही समझे ................................चलो मै समझाता हुं।
जो लोग कहते है की वह मेहनती है, लेकिन वो तो मेहनत के रास्ते आराम तक का सफर का तय कर रहे होते है । काम करके उस मुकाम को पा लेना जहा पहुंचकर बस ज्यादा काम ना करना पड़े, अपने आप पैसा चलकर आए <•••कुछ एसा ही।
चिल मारना क्या है? / किसे कहते है?
चिल मारने का मतलब जो दिल मे आए वो करना , कुछ भी काम करने को नही है, मजे करना।
हमे अधिक से अधिक परिश्रम करना चाहिए, क्योंकि कौन नही चाहता आराम करना। हमारा टौपिक ही आराम करना है। इसके लिए एक ही तरीका है परिश्रम करना। क्योकि जिस दिन आपका परिश्रम रगं लाया उस दिन शानो शौहरत के साथ बेहद आराम महसूस होगा।
वह विश्राम (आराम) नही है, जो कर्म से मूह चुराकर किया जाता है। <••••यह चिज हराम की होती है।
अपने मा बाप के पैसो पर उछलना और घर मे आलसी के जैसे आराम करना, इसे सही मायने मे आराम करना नही कहा जा सकता।
उस सही आराम की कला को सीखो जो काम करने के साथ-साथ मिलता है, काम पुरा हो जाने के बाद मिलता है, मेहनत करने के बाद मिलता है।
हम काम इसीलिए ही करते ताकी आराम मिले, और आराम भी इसीलिए करते है ताकी फिर से दोबारा उठ कर काम कर सके ।
•••••••• हमारा टौपिक ही यही है•••••(आराम)
एक बात जरा सोचिए की अब हम पैदल ज्यादा क्यो नही चलते कहने का मतलब यह है कि आप काम कर रहे हो , आपने पैसा कमाया और आपने बाइक खरिदा •••क्यों•••
कार खरिदा •••क्यों•••
बड़े-बड़े बिजनेसमैन। आॅडी, BMW, खरिदते है •••क्यों•••
औडी और बी एम डब्लू मे बैठो एसी का हवा खाओ।
क्योंकि इन गाड़ियो मे आपके आराम और सहूलियत की चिजे होती है।
इनसे आपको आराम मिलता है। आपका जो भी काम हो। आपको जहा भी जाना हो सब आराम के साथ हो और जल्दी हो।
आजकल के ज्यादातर लोगो की सोच यही होती जा रही है कि कही से पैसा आ जाए फ्रि मे मुफ्त मे बस थोड़ा सा काम करके बस बैठे- बैठे पैसे मिलते रहे।
इसी के चलते वर्क फ्राॅम होम ( WORK FROM HOME) ये एक तरिका मार्केट मे अभी तेजी से विकास कर रहा है।
जिसमे आराम भी है और कमाई भी। यह ज्यादा चलन मे इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि कई लोग तो घर से बाहर निकलना ही नही चाहते, और घर से बैठे-बैठे काम भी हो जाए ।
•••●● वाह क्या बात है ना,
आराम से बड़ा कुछ नही है दुनिया मे।●●•••
Thankyou
▪▪▪ok bye bye friends ▪▪▪
@lksmit17........ my insta id
Agar apko yah post pasnd aaya to please aap is post ko apne dosto aur apne priy jano ko shere karo.
Sherch▪▪ lksmit177.blogspot.com▪▪
0 Comments