आपकी लाइफ hai aapko hi dekhna hai, koi dusra nahin dekhega
किसी किसी को खुद के लाइफ के बजाय दूसरों की लाइफ में ज्यादा इंटरेस्ट होता है ऐसे लोग खुद अपने लिए कुछ नहीं कर सकते और दूसरों में कमी ढूंढते रहते हैं।
जिंदगी हमें यह सिखाती है कि अगर शांति चाहिए तो दूसरों की शिकायत करने से अच्छा है खुद को बदल लो, क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से अच्छा खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना ज्यादा सरल है
सभी इंसान अपनी जगह सही होता है क्योंकि वह जो कर रहा है उसको पता होता है की वो क्या कर रहे हैं।
कोई भी व्यक्ति अगर एक बार गलती करता है तो उस गलती को नजरअंदाज कर सकते हैं । लेकिन अगर वही व्यक्ति वही गलती दूसरी बार करता है तो उस गलती को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता।
Agar vyakti apni galtiyo ko Sikh man kar apne andar sudhar karta hai to vah us vyakti ke acche Charitra Ko darshata hai
•∆आत्मनिर्भर बने: आत्मनिर्भरता का मतलब है अपना हर काम खुद करना और किसी पर निर्भर नहीं रहना।
क्योंकि दोस्तों आजकल हर कोई अपनी लाइफ में इतने व्यस्त रहते है कि उन्हें दूसरे काम की फुर्सत ही नहीं रहती है फिर भी हम उन्हें जोर देकर कहते रहते है कि please मेरा काम कर दो!
एसे मे उस व्यक्ति को भी लगेगा कि अपना काम खुद नहीं कर सकता और मुझे डिस्टर्ब कर रहा है ,इससे अच्छा यह है कि आत्मनिर्भर बनो खुद का काम खुद करो .
•∆किसी पर ज्यादा भरोसा न करें : ...दूसरों से ज्यादा उम्मीद करना आज के समय में कोई समझदारी वाला काम नहीं माना जाता है। ऐसा करने से इंसान को सिर्फ धोखा और मायूसी ही मिलती है क्यूंकि आज के समय में कोई भी किसी दूसरे की मदद बेवजह नहीं करता है।
यह बात हमारे उपर भी बराबर लागु होता है।
सबको सिर्फ अपने काम से मतलब होता है। इसलिए आप सिर्फ अपने आप पर ही भरोसा कर सकते हैं।
..
•∆दुसरो की तुलना खुद से न करे: ...अपनी तुलना दुसरो से करना, ये बहुत ही गन्दी और बुरी बात है क्यूंकि इससे होता कुछ नहीं है बल्कि हम अपने आपको और दुखी करते जाते है और इसका कोई अंत भी नहीं है।
इसके बजाय आप ये सोचे कि इस धरती पे हम सब अपने आप में यूनिक है, सभी में अलग अलग क्वालिटी है, सबका हुनर और इंटरेस्ट अलग अलग है।
तो फिर अपनी तुलना दूसरों से क्यों करना? अपनी तुलना दुसरो से करना खुद का अपमान करने के बराबर है।
आप अपने आप में श्रेष्ठ हो और सबसे अलग हो बस यही बात अपने मन में रखो और फिर देखना मित्र! आप कभी भी दुसरो को देखकर दुखी नहीं होंगे।
•∆खुद की कमजोरी दूर करे: ...हर व्यक्ति को अपने अंदर की कमजोरी के बारे में पता होता है कि वह कौन सी चीज में कमजोर है किस चीज को करने में सक्षम नही है। फिर भी वह उसे नजरअंदाज करता रहता है , और वह कमजोरी कभी दूरी ही नहीं होती।और इसी बात का फायदा आपके सामने वाला उठा लेता हैं ।
अपनी कमजोरी को अपना ताकत बनाओ।और जीस चीज को आप नहीं कर सकते , जिस चीज में आप सक्षम नहीं हो उस चीज को करके दिखाओ और सक्षम होकर दिखाओ ।
•∆अपना करियर खुद चुने: ...जिस काम को करने में आपको ख़ुशी मिलती है या जिसमे आपका मन लगता है या यू कहे कि जो आपका ड्रीम है उसे ही आप अपने करियर के रूप में चुने। अगर आप ऐसा करते है तो आप अपने काम को एन्जॉय करेंगे और हमेशा ख़ुश रहेंगे।
और अगर आपके पास कोई लक्ष्य नहीं है तो अभी से ही एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए ।
...
•∆अच्छे दोस्त बनाये: दोस्त आपके जीवन में सुख दुःख के सच्चे साथी होते है जिनसे हम अपनी जिंदगी की हर एक बात शेयर कर सकते है। कोई भी ऐसी बात जो हम अपने परिवार को नहीं बता सकते उसे हम अपने दोस्तों को बताकर अपने मन को हल्का कर सकते है।
लेकिन कहते है न कि दोस्त की पहचान बुरे वक़्त में ही होती है। इसलिए दोस्त भले ही कम हो परन्तु अच्छे होने चाहिए जो हर बुरी परिस्थिति में आपके काम आ सकें।
•∆अपने आपको समय (Time)दो ... इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम काम में इतने व्यस्त रहते है कि एक तरह से खुद को भूल ही जाते है कि खुद के लिए भी हमे टाइम देना चाहिए। इसलिए लगातार काम की वजह से हम पॉज़िटिव और एनर्जेटिक नहीं रह पाते है।
इसलिए हफ्ते में एक बार अपने लिए भी टाइम निकाले और जिसमे आप प्रॉपर आराम करे और अपनी पसंदीदा जगह घूमने जाये, मन पसंद कपडे पहने, मूवी देखे, गेम खले और भी जो आपको लगता है वो आप करे।
इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और फिर से आप अपने काम में लौट पाओगे वो भी मुस्कुराहट के साथ।
•∆खुद को पॉजिटिव रखिए:-....जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है। परन्तु एक पॉजिटिव विचारधारा वाला इंसान हमेशा अपने आपको विपरीत परिस्थितियों से भी बाहर निकाल लेने की ताकत रखता है।
इसलिए आप अपने मन में कभी भी किसी भी प्रकार की नेगेटिविटी को न आने दे और हमेशा ये ही सोचे ” जो होगा वो अच्छा ही होगा” ।
अभी तो और भी बाते है। पर आज कल के लोग इतने व्यस्त है की उनसे ये सारी बाते पढ़ा भी नही जाता ।
बस फोन मे व्हाटसेप चलाकर यु ट्यूब मे commedy video देख कर खुद को Busy (व्यस्त) बताते है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है। तो आप इस पोस्ट को अपने प्रीय जनो के साथ शेयर करो ।
@Lksmit17 ____________________ instagram I d

0 Comments