खास सुझाव
1. इस समय आपके अन्दर ऊर्जा का भरमार होता इसे सही से उपयोग मे लाना चाहिए ।
2. मित्र अब तुम उस उम्र में आ गए हो जहा से बर्बाद होना बहुत आसान है लेकिन आबाद होना बहुत मुस्किल। अगर अभी भटक गए तो संभलते - संभलते 30 के हो जाओगे और अगर सही रास्ता पकड़ लिया तो 25 तक आपकी लाईफ सेट हो जायगी फैसला तुम्हारे हाथ में है।
0 Comments