15 - 25 वर्ष की उम्र वालो के लिए सलाह

खास सुझाव


1. इस समय आपके अन्दर ऊर्जा का भरमार होता इसे सही से उपयोग मे लाना चाहिए ।

2. मित्र अब तुम उस उम्र में आ गए हो जहा से बर्बाद होना बहुत आसान है  लेकिन आबाद होना बहुत मुस्किल। अगर अभी भटक गए तो संभलते - संभलते  30 के हो जाओगे और अगर सही रास्ता पकड़ लिया तो 25 तक आपकी लाईफ सेट हो जायगी फैसला तुम्हारे हाथ में  है।


3. यथावत लड़कियों से दूर रहो वरना इस समय किसी के साथ लव स्टोरी में पड़ - गए और वो रिया चक्रवर्ती जैसे निकल गई तो अंजाम आपको पता है। और कोई अच्छी मिल गई तो बेशक जिंदगी सवर जायेगी। लेकिन इसकी संभावना ना के बराबर है इसलिए अलग ही रहने में ही भलाई है।     ये बात लड़को पर भी लागू होता है।  


4.इस उम्र में तुम्हे नए नए लोग मिलते है जिनसे करीबी बढ़ती है, और दोस्ती की शुरुवात होती हैं। अगर तुम्हारे दोस्त अच्छे है तो आने वाले किसी भी कठिन समय में तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे। इसलिए दोस्त बनाने में जल्दबाजी मत करो, बेशक एक या दो दोस्त ही बनाओ लेकिन ऐसे बनाओ जो किसी भी परिस्थिति में साथ ना छोड़े।


5. इस समय तुम्हे अपनी माता - पिता की बाते बकवास लगती होंगी, लेकिन अगर तुम उनकी बात मान लोगे तो तुम्हारी जिंदगी सवर जायेगी। उनको किसी भी कीमत पर निराश ना होने दो।


6. किसी भी बात को ले कर ज्यादा परेशान या ज्यादा खुश ना हो । क्योंकि चाहे वो खुशी के दिन हो या दुख के  दिन गुजर जाते है। लेकिन हर परिस्थिति में एक जैसे रहने वाले लोगो की समाज में एक अलग ही पहचान होती है  ।


7. अगर आप भगवान को मानते हो तो ये भी याद रखना की। 

     जो व्यक्ति खुद की मदत करते है ,भगवान उनके साथ होते  है , और उनसे ही भगवान खुश होते हैं।  



उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा ।thankyou for reading my post

@lksmit17   instagram I'd 




Agar aapko ye product pasand aate Hain to 👉 shop now 👈par click Karen aur product khariden 👍

Post a Comment

0 Comments